Hyundai Creta की खाल उधड़ने रही Honda की नई दमदार SUV, कम कीमत में शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स। Honda ने अपनी Upcoming Mid Size SUV के लिए ‘Elevate’ मॉनीकर की घोषणा कर दी है. भारत में इस कार का डेब्यू 6 जून को होने वाला है. मार्केट में यह कार अक्टूबर 2023 तक में लॉन्च हो सकती है. यह एक ग्राउंड-अप नई SUV होगी जो सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए जाएगी, और भारत से विदेशों के बाजारों में भी एक्सपोर्ट की जाएग। पूरी खबर जानने के लिए जुड़े रहिये सत्पुड़ा हालचल के साथ
यह भी पढ़िए – रतन टाटा की छमिया Tata Nano जल्द देंगी भारतीय मार्केट में दस्तक, कम कीमत में लक्ज़री लुक के साथ मिलेंगे धासु फीचर्स

Honda Elevate में मिलेंगे नए एडवांस फीचर्स
बात करे Honda की इस नई Suv के शानदार फीचर्स की तो इस नई SUV में 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिल सकती है. ये एंड्राइड ऑटो और वायरलेस एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगी. इसमें होंडा का एडवास ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. और इसी के साथ यदि इसके लुक के बारे में बात करे तो आने वाली honda की नई suv अपने नए लक्ज़री लुक से मार्केट में मचाएगी तांडव Honda Elevate कार में नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते है।
Honda Elevate का पावरफुल इंजन
honda के इस गाड़ी के पावरफुल इंजन की बात की जाये तो होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यही इंजन Honda सिटी में भी मिलता है. 6-स्पीड वाले गियरबॉक्स के साथ 121bhp की पावर दे सकता है. इसके अलावा नई कार को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसमें eCVT गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है. ये सेटअप लगभग 126bhp की पावर देगा. इसका हाइब्रिड मॉडल 27kmpl तक का माइलेज दे सकता है.
यह भी पढ़िए – TVS Raider का खेल ख़तम करने आ रही Hero की नई धासु बाइक, कम कीमत में झन्नाटेदार फीचर्स से कॉलेज युवाओ को बनाएगी दीवाना

Honda Elevate की संभावित कीमत
Honda Elevate की कीमत की यदि बात की जाये तो इस Honda Elevate की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं हटा है. उम्मीद है ये 12 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में आएगी. लॉन्च होने बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस और टोयोटा हाईराइडर से होगा.
<p>The post Hyundai Creta की खाल उधड़ने रही Honda की नई दमदार SUV, कम कीमत में शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स first appeared on satupdahalchal.</p>