Yamaha ने 2023 ओसाका मोटरसाइकिल शो में एक स्पेशल-एडिशन MT125 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। मोटरसाइकिल कई प्रकार के फीचर्स एक्सेसरीज कैटालॉग के साथ आती है। बता दें माना जा रहा है कि MT15 के इंटरनेशनल वर्जन को एक जैसा डिजाइन दिया जा सकता है।

ये भी पढ़िए –27kmpl के धमाकेदार माइलेज के साथ Maruti EECO जल्द देगी ऑटोसेक्टर में दस्तक, शानदार फीचर्स और Luxury लुक से करेगी Tata की बोलती बंद

इस बाइक को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन, कीमत, इंजन और फीचर्स को देखते हुए। ये KTM को कड़ी टक्कर दे सकता है।

KTM के चाहने वालो की टेंशन बढ़ा देगी Yamaha की ये धाशु बाइक, स्टाइलिश लुक देख हो जाओगे आप भी दीवाने

Yamaha MT125 का डिजाइन 

अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के डिजाइन की तो इसमें एक छोटी लेकिन चौड़ी विंडस्क्रीन दी गई है। ये लुक वाइज MT10 के समान ही है। इस मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन MT125 में anodized Yamaha Blue कलर में एडजेस्टेबल लीवर के साथ आता है।

इसके साथ साथ बाइक में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एल्युमिनियम क्रैंककेस कवर भी मिलता हैं। MT125 में रियर फेंडर एलिमिनेटर किट भी है। बाइक में फुल-सिस्टम अक्रापोविक एग्जास्ट के साथ कार्बन-फाइबर भी मिलता है।

Yamaha MT125 बाइक अभी भारत मे नहीं मिलती 

Yamaha MT125 स्पेशल एडिशन में एक नई पेंट स्कीम है। ये Yamaha Blue को सियान के साथ जोड़ती है। इसके अलावा Yamaha ने 2023 के लिए एमटी125 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर जोड़े हैं।

हालांकि, एमटी125 भारतीय बाजार में नहीं बिकती है और इसके यहां आने की संभावना भी बहुत कम है। इस बाइक के लिए Yamaha का दूसरा विकल्प MT15 है, जिसमें कंपनी ने 2023 एडिशन में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है।

ये भी पढ़िए –कम बजट में मार्केट में धमाल मचा रही Hyundai की ये छोटी कार, दमदार माइलेज और बेहतरीन लुक से Swift को दे रही टक्कर

Yamaha MT125 का इन बाइक से होगा कड़ा मुकाबला 

बता दें की इंटरनेशनल मार्केट में 125cc प्रदर्शन कम्यूटर सेगमेंट में कई कंपनियों के मॉडल पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। अगर Yamaha MT125 स्पेशल एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च होती है तो उसका सीधा मुकाबला KTM 125 Duke, Honda CB125, Kawasaki Z125 और Suzuki GSX125 से होगा।

<p>The post KTM के चाहने वालो की टेंशन बढ़ा देगी Yamaha की ये धाशु बाइक, स्टाइलिश लुक देख हो जाओगे आप भी दीवाने first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *