SB News Digital Desk,नई दिल्ली: LIC की इस पॉलिसी से एक बार के निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी 20000 रुपये की पेंशन, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों को काफी सारे निवेश करने के ऑप्शन दे रही हैं। इन्ही ऑप्शन में LIC की प्रमुख एन्युटी प्लान जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy), जो कि लोगों के दिलो दिमाग पर छा रही है। ये पॉलिसी लोगों को मालामाल करने के लिए 20,000 रुपये की पेंशन का लाभ दे रही है। जानकारी के लिए बता दें कंपनी के द्वारा हाल ही में इस पेंशन प्लान को फिर से शुरु किया गया है। पहले इस प्लान को कंपनी के द्वारा बंद कर दिया गया था।
LIC की ओर से नई तरीके से लाई गई जीवन अक्षय पॉलिसी ( Jeevan Akshay policy) है। इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार पैसा लगाने से जीवन भर पेंशन मिलती है। LIC की इस पॉलिसी में यदि एक बार पैसा लगा देते हैं तो जिंदगी भर 20,000 रुपये की पेंशन मिलती रहती है। इस पॉलिसी की खासियत है कि प्रीमियम पेमेंट पर निवेशक 10 ऑप्शन में से एक किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसमें A से J कर ऑप्शन होते हैं। जिसमें आपको प्रीमियम पेमेंट चुनने की सुविधा मिलती है।
बता दें जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay policy) को देश का कोई भी नागरिक खरीद सकता है। इसमें निवेशकों को एक साथ 1 लाख रुपये तक का पेमेंट करना होता है। इसके बाद ही कंपनी पॉलिसी से पेंशन उपलब्ध कराती है। सबसे खास बात ये हैं कि अगर आप 20,000 रुपये की पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा निवेश करना होगा। इस स्कीम में कोई भी राशि जमा कर सकते हैं। इस पॉलिसी को खरीदने की आयु मिनिमम आयु 30 साल और मैक्जिमम आयु 85 साल है।
जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay policy) में कंपनी ने 10 ऑप्शन दिए हैं जिसमें एक ऑप्शन पर कंपनी हर महीने 20,000 रुपये की रकम देती है। अगर आप हर महीने इस पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसका ऑप्शन चुनना होगा। कैलकुलेशन के मुताबिक 20,000 रुपये हर महीनें पेंशन पाने के लिए एक बार में 40 लाख 72 हजार रुपये का निवेश करना होगा। जिसमें आपको हर महीने 20,967 रुपये की पेंशन मिलेगी।
एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay policy) में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इसमें आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर एकमुश्त पैसों का निवेश कर सकते हैं। जिसके बाद ही आपको 20,967 रुपये की पेंशन का लाभ मिलता है।