Mahindra Bolero का गेम ओवर करने आ रही Tata Sumo अपने नए कंटाप लुक मे, कम कीमत में पावरफुल इंजन से ऑटोसेक्टर में मचाएगी भौकाल। भारत के SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स अपनी नई SUV को पेश करने का प्लान बना रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर SUV टाटा सूमो के नए वेरियंट को मार्केट में पेश करेगी। बता दें कि इस SUV की अपने समय में काफी पॉपुलरटी थी। इसमें कंपनी ने अधिक से अधिक केबिन स्पेश दिया है। इसकी पॉपुलटी को देखते हुए कंपनी टाटा सूमों 2023 को पेश करने का प्लान बना रही है। इसे एकदम से नए लुक में पेश किया जाएगा। वहीं इसमें कंपनी कई नए फीचर्स भी देगी।

यह भी पढ़िए – Baja Platina को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई Honda की ये रापचिक बाइक, कम कीमत में तगड़े इंजन से करेगी Hero Splendor का खेल खत्म

New Tata Sumo Pawerfull ingen

टाटा सूमो के शानदार इंजन की बात की जाये तो उसी रूप में कंपनी इसमें भी ऐसा ही कुछ इंजन दे सकती है। कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सूमो में 2936 सीसी के डीजल इंजन ऑफर करती थी। वहीं इसमें उस समय 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता था। इस एसयूवी को कंपनी ने BS4 इंजन तक अपडेट किया था। लेकिन बाद में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। अब कंपनी की योजना अपनी इस 7-सीटर एसयूवी को फिर से बाजार में उतारने की है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसके इंजन को नई तकनीक के आधार पर अपडेट किया जाएगा। जिससे इसका माइलेज बहुत बढ़ सकता है।

New Tata Sumo Advance Featuers

टाटा सूमो के शानदार फीचर्स की बात करे तो जैसा की आपको बता दे रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस दमदार SUV को इसी साल अगस्त तक लांच कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस एसयूवी में आपको क्रूज कंट्रोल के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं कंपनी इसके सेफ्टी पर भी काफी ध्यान दे रही है। ऐसे में इसमें कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलने को उम्मीद है। कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को नए लुक में डिज़ाइन कर रही है।

यह भी पढ़िए – Web Series 2023: इस वेब सीरीज को देखने के लिए कमरे की कुंडी जरूर करे बंद, इंटिमेट सीन्स की है भरमार

New Tata Sumo Price

टाटा सूमो की संभावित कीमत की बात की जाये तो इस कंपनी की कार की लॉन्चिंग की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल इसकी लॉन्च तारीख और कीमत की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन कार को लेकर के कयास लगाए जा रहे है। जिसमें कार की कीमत 7.28 लाख रुपये से 8.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।

<p>The post Mahindra Bolero का गेम ओवर करने आ रही Tata Sumo अपने नए कंटाप लुक मे, कम कीमत में पावरफुल इंजन से ऑटोसेक्टर में मचाएगी भौकाल first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *