Maruti और Tata के पसीने छुड़ाने जल्द Honda करेगी नए सेगमेंट में एंट्री , शानदार फीचर्स और कम कीमत के साथ मार्केट में मचाएगी तबाही लंबे समय से होंडा की गाड़ियों के बस बंद होने की खबरें हम सुनते आए हैं. हालांकि हाल ही में अपनी मिड साइज एसयूवी एलीवेट (Elevate) को लेकर कंपनी एक बार फिर चर्चा में आई थी. लेकिन हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की अब एक भी कार नहीं होने से एक बड़ा वैक्यूम क्रिएट हो रहा था. लेकिन अब होंडा बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी की किसी समय में सबसे पॉपुलर हैचबैक रही ब्रायो (Brio) की नई जनरेशन जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च की जा सकती है. फिलहाल कंपनी ने इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. ब्रायो के दो वेरिएंट इंडोनेशियन बाजार में उतारे गए हैं. इनमें एक ब्रायो और दूसरा ब्रायो आर एस है. यदि कार को इंडिया में लॉन्च किया जाता है तो ये टाटा अल्ट्रॉज, ह्युंडई आई 10 और आई 20, मारुति बेलिनो जैसी कारों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़िए –Hero को अपनी नानी याद दिलाने आ रही सालो पुरानी Honda की ये धाकड़ बाइक, कम कीमत में नए लुक के साथ मिलेगे शानदार फीचर्स
नई जनरेशन ब्रायो में न केवल फीचर्स के बदलाव हैं बल्कि कार के लुक्स के साथ ही इंजन को भी बदल दिया गया है. कार के फ्रंट में अब कंपनी ने बड़े साइज का ग्रिल दिया है जो इसे काफी बोल्ड लुक दे रहा है. वहीं हैडलाइट्स एलईडी होने के साथ ही बंपर भी बदल दिया गया है. हालांकि दोनों ही वेरिएंट्स का एक्सटीरियर बिल्कुल एक समान है. लेकिन इसके स्टीकर्स में फर्क देखने को मिल सकता है.

मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
कार में एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ ओरवीएम, पुश बटन स्टार्ट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच के अलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल सीट्स, रियर आर्म रेस्ट,क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.
शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में करेगी एंट्री
ब्रायो की नई जनरेशन के दोनों वेरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर का फोर सिलेंड पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि इसमें हाईब्रिड का ऑप्शन होगा या नहीं इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है. ये दोनों ही वेरिएंट मैनुअल और सीवीटी यानि ऑटो ट्रांसमिशन में आपको मिलेंगे. कार को तीन कलर ऑप्शंस के साथ ऑफर किया गया है. इसमें लाइम मैटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक और ग्रे मैटेलिक दिया गया है. इसी के साथ एक्सक्लूसिव कलर रेंज में टैफेटो वाइट और रैली रेड दिए गए हैं. वहीं बॉयो आरएस के लिए फीनिक्स ऑरेंज पलट जो कि डुअल टोन में है और स्टेलर डायमंड पर्ल अलग से ऑफर किए गए हैं.
ये भी पढ़िए –Creta की बत्ती गुल करेगी Maruti की मॉर्डन लुक वाली दमदार SUV, लल्लनटॉप फीचर्स और धासु इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तांडव

कीमत में होगी थोड़ी बढ़ोत्तरी
हालांकि ब्रायो हमेशा से ही बजट कार के तौर पर देखी जाती रही है. बंद होने से पहले तक इंडिया में ब्रायो 4.73 लाख रुपये से 6.82 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध थी. लेकिन इंडोनेशिया में कंपनी ने कार को 191,900,000 इंडोनेशियाई रुपये में लॉन्च किया है. अब इसे इंडियन करंसी में कनवर्ट किया जाए तो ये करीब 10.6 लाख रुपये होता है. लेकिन इंडिया में इसके लॉन्च और कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि इंडिया में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है.
<p>The post Maruti और Tata के पसीने छुड़ाने जल्द Honda करेगी नए सेगमेंट में एंट्री , शानदार फीचर्स और कम कीमत के साथ मार्केट में मचाएगी तबाही first appeared on satupdahalchal.</p>