Hyundai Best Selling Car: मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच देश में कार बिक्री के मामले में जंग चल रही है. मारुति सुजुकी पहले, हुंडई दूसरे और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर बना हुई हैं. एसयूवी बेचने के मामले में भी सबसे ज्यादा होड़ मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच ही चल रही है. मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) दो महीनों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. वहीं हुंडई की एक कार ने बिक्री का ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि मारुति और टाटा मोटर्स को पटखनी दे डाली.
ये भी पढ़िए –मार्केट में गर्मी बढ़ाने आ गया Realme का ये धासु 5G स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और दमदार कैमरा क्वालिटी से करेगा OnePlus की बोलती बंद
Hyundai की ये कार जबरदस्त टक्कर दे रही है
हम जिस हुंडई कार की बात कर रहे हैं वह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है. मार्च महीने में मारुति ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं Hyundai की क्रेटा भी मिड साइज एसयूवी के मामले में लगातार नंबर वन बनी हुई है. मार्च में हुंडई क्रेटा की 14,026 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह क्रेटा ने 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

Hyundai क्रेटा एक मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) है जो बाजार में बहुत लोकप्रिय है. इसकी बिक्री ने मारुति और टाटा मोटर्स की बिक्री को पछाड़ दिया है और यह वर्तमान में मार्च महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी है. यहां ध्यान देने लायक बात यह है कि हुंडई क्रेटा की टक्कर पर टाटा मोटर्स के पास टाटा हैरियर एसयूवी है, वहीं मारुति के पास ग्रैंड विटारा एसयूवी उपलब्ध है.
Maruti और Tata दोनों को पटखनी दी
अगर हम क्रेटा की बिक्री से तुलना करें तो टाटा और मारुति दोनों की गाड़ियां काफी कम बिकती हैं. उदाहरण के लिए, मारुति ग्रैंड विटारा कार बिक्री में 10वें पायदान पर रही और इसकी 10,045 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, टाटा हैरियर की मार्च 2023 में सिर्फ 2561 यूनिट्स बिक पाईं. टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा की बिक्री में 11 हजार यूनिट्स से ज्यादा का अंतर है.
ये भी पढ़िए –बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजू बाबा की पत्नी है हुस्न की मलिका, हॉटनेस देख सर्दियों में भी छूटने लगते है पसीने
Hyundai creta की खासियत जानिए
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. हुंडई क्रेटा में दो इंजन ऑप्शन मिलत हैं- 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS और 144Nm), 1.5-लीटर डीजल (115PS और 250Nm). इसके अलावा, इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Creta में क्या-क्या नए फीचर्स

2023 हुंडई क्रेटा की नई खूबियों की बात करें तो कंपनी ने नई क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और ISOFIX समेत कई और सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
<p>The post Maruti और Tata दोनों को पटखनी दे के मार्केट में तहलका मचा रही है Hyundai की शानदार कार, कम कीमत में देती है शानदार फीचर्स first appeared on satupdahalchal.</p>