Maruti की इस धांसू कार का माइलेज देख छूटे Creta के पसीने, कम कीमत और अच्छे माइलेज से मिलेगी दिल को तसल्ली .भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की ठीक-ठाक डिमांड है. इन कारों को बेहतरीन माइलेज और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से काफी पसंद किया जाता है. साइज के कारण ही इन्हें सिटी ट्रैफिक में इस्तेमाल करना भी काफी आसान रहता है. जब हैचबैक कार एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, तब इन्हें प्रीमियम हैचबैक कहा जाता है. मार्च महीने में, Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक कार को बहुत पसंद किया गया है और यह कार सेग्मेंट में नंबर वन बन गई. इसके साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरी स्थान पर भी आई .

यह भी पढ़िए – Tata Punch को अपनी नानी याद दिलाएंगी Hyundai की ये खतरनाक कार, नए एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी ऑटोसेक्टर में एक तरफा राज

मार्च महीने में Maruti Baleno की 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मारुति बलेनो से मुकाबला करने वाली Hyundai i20 की मार्च में 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसी तरह टाटा अल्ट्रोज का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है. Honda Jazz भी इस सेगमेंट में थी, लेकिन इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है.

Maruti Baleno का न्यू वैरिएंट और कीमत

Maruti Baleno को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित छह वेरिएंट में बेचा जाता है. वेरिएंट के आधार पर मारुति बलेनो की कीमत ₹ 6.61 लाख – ₹ 9.69 लाख के बीच है. नई फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो को भारत में 23 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में भूचाल मचाने आ रही रतन टाटा की सोनपरी Tata Nano, नए लक्ज़री लुक से करेंगी लाखो दिलो पे राज

Maruti Baleno का तगड़ा इंजन

Maruti की इस गाड़ी की बात की जाये तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक दी गई है. जिससे 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क मिलता है. इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सराउंड सेंसर आर्कमीज ऑडियो सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर (OTA) अपडेट भी दिए गए हैं.इसके अलावा, गाड़ी में 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर आदि फीचर्स भी हैं. इसके अलावा, हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल जैसे फीचर्स भी हैं. 

Maruti Baleno का शानदार माइलेज

मारुति बलेनो का माइलेज की बात की जाये तो बलेनो का माइलेज 22.35 किमी/लीटर से 30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.94 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.35 किमी/लीटर है।

<p>The post Maruti की इस धांसू कार का माइलेज देख छूटे Creta के पसीने, कम कीमत और अच्छे माइलेज से मिलेगी दिल को तसल्ली first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *