Maruti Cars: Maruti की किलर लुक वाली Suv जल्द करेगी मार्केट में धासु एंट्री, पॉवरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स से Thar को भी धूल चटा देगी इंडियन कार मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि Maruti की कारों ने लोगों के बीच जो विश्वास और सर्विस पैदा की है अन्य कार कंपनियां उसे मात नहीं दे पा रही हैं। इसी बात का एक जीता जागता सबूत यह है कि Maruti की नई ऑफ रोडिंग SUV Jimny जिसके लॉन्च डेट और डिलीवरी का कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है बावजूद इसके लोग इस कार को बुक करने के लिए टूट कर पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में भूचाल मचने आ रही New Tata Sumo, कम कीमत में luxury लुक और शक्तिशाली इंजन से देंगी Mahindra को मुँह तोड़ जवाब
Maruti की इस suv की अभी तक हो चुकी है 23500 यूनिट बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की अभी तक 23500 यूनिट बुक हो चुकी हैं। जबकि कंपनी ने इसे लॉन्च डेट, कीमत और डिलीवरी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। केवल अनुमान है कि कंपनी इस मई 2023 में लॉन्च कर सकती है।
Maruti की किलर लुक वाली Suv जल्द करेगी मार्केट में धासु एंट्री, पॉवरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स से Thar को भी धूल चटा देगी

Maruti हर महीने करेगी 1000 suv तैयार
हालांकि डीलरशिप पर हाल ही में लॉन्च हुआ हेरिटेज एडिशन पहुंचा है लेकिन वह भी केवल लोगों के इसे दिखाने के लिए है। इसके अलावा कुछ दिन पहले पहाड़ों पर Nexa Blue रंग की Jimny का ट्रायल होता हुआ दिखाई दिया था। बताया जा रहा है कि कंपनी हर महीने 1000 कार तैयार कर रही है। अगर बुकिंग की यही स्पीड रही तो इस कार की वेटिंग पीरियड काफी लंबा होगा।

Maruti Suzuki Jimny की बुकिंग भी सिर्फ 25 हजार रुपये
कंपनी 25 हजार रुपये में इसकी बुकिंग कर रही है। वेबसाइट और डीलरशिप दोनों पर जाकर लोग इसे बुक कर सकते हैं। फीचर और लुक्स की बात करें तो Maruti Suzuki Jimny में 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम है। यह इंजन 105hp की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये भी पढ़िए –इस फसल की खेती के लिए न पड़ेगी खेत की जरुरत न होगी जगह की टेंशन, घर बैठे खेती कर कमाएं लाखो रुपये जानिए कैसे
Maruti Suzuki Jimny का सीधा मुकाबला होगा Thar से
कार में और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि आधुनिक फीचर्स हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। कार का Mahendra THAR से सीधा मुकाबला है। इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी जा सकती है। इस कार में LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स हैं।
Maruti jimny 2023की कीमत
maruti jimny की कीमत भी 10 लाख रुपये से शुरू होगी
<p>The post Maruti की किलर लुक वाली Suv जल्द करेगी मार्केट में धासु एंट्री, पॉवरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स से Thar को भी धूल चटा देगी first appeared on satupdahalchal.</p>