Muskan Baby Dance: महेंद्रगढ़ में मुस्कान बेबी ने अन्नू चौधरी और संग मचाया तहलका, ‘मेरे धौरे आना’ पर धमाल डांस

मुस्‍कान बेबी और अन्‍नू चौधरी, दोनों ही हरियाणवी रागिनी की दमदार डांसर्स हैं। दोनों को स्‍टेज पर अलग-अलग धमाल मचाते हुए तो अपने खूब देखा होगा। लेकिन इस बार दोनों एकसाथ, एक ही मंच पर पहुंची हैं। जाहिर है ऐसे में अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि इस वीडियो में 4.30 म‍िनट तक क्‍या धमाल मचा होगा। एक साल पहले महेंद्रगढ़ के हरियाणवी रागिनी का यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और इसे खबर लिखे जाने तक 130k यानी 1 लाख 30 हजार से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं। गाना बज रहा है, ‘मेरे धौरे आना’ और इस पर मुस्‍कान बेबी और अन्‍नू चौधरी गजब डांस कर रही हैं।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *