
SB News Webdesk: Mahindra ScorpioN: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च कर दिया है। यह लोगों की पहली पसंद बनते हुए दिख रही है।
कंपनी ने जून के महीने में अपनी स्कॉर्पियो एन को भारतीय बाजार में लांच किया था। इसके बाद इसकी बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
फिलहाल कंपनी इसके महंगे वैरीअंट के प्रोडक्शन और डिलीवरी को प्राथमिकता दे रही है। लेकिन जल्द ही इसके सस्ते वैरीअंट की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इसमें आपको कई नए और एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले है।
इसके बेस मॉडल में 3 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इन ड्राइविंग मोड्स की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। वहीं इसमें रियर एसी वेंट के साथ ब्लोअर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल, ईएससी विथ हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल एबीएस, सीबीडी पार्किंग सेंसर, एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरज भी मिल जाता है.
महिंद्रा स्कार्पियो एन में पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिल जाता है।
इसमें 2 लीटर का पेट्रोल और 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
इसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 13.49 लाख से शुरू होकर 13.99 लाख रुपए तक जाती है।