Samsung :ONE PLUS का मार्केट डाउन करने Samsung लांच करेगा धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और शानदार लुक से युवाओ को करेगा आकर्षित दिग्गज मोबाइल निर्माता Samsung जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया ए-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपनी ए सीरीज में कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 जल्द ही भारत सहित अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। हालांकि सबसे पहले डिवाइस के 4G वैरियंट लॉन्च होने की उम्मीद है जिसके बाद इसे 5G में भी लाया जा सकता है। वहीं, फिलहाल फोन लॉन्च से पहले एक लीक सामने आया है। जिसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। आइए, आगे आपको Samsung Galaxy A24 की पूरी डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy A24 की फोटोज हुई लीक

जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के नए Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग भारत में भी होगी। इसे लेकर टिप्स्टर Paras Guglani जानकारी दी है। उन्होंने फोन का केस रेंडर भी शेयर किया है, जिससे साफ हो गया है कि सैमसंग के नए स्मार्टफोन का डिजाइन कैसा होगा।

ये भी पढ़िए –मार्केट में तहलका मचायेगी Hyundai की दमदार SUV, दमदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत

Samsung Galaxy A24 डिजाइन में है जबरदस्त

तस्वीर में देखा जा सकता है कि नए Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में फ्लैट पैनल मिलेगा और रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। कैमरा मॉड्यूल भी पुराने ए-सीरीज स्मार्टफोंस की तरह ही देखने को मिल रहा है। जिसमें तीन सर्कुलर कट आउट एक साथ लगाए गए हैं, कैमरा के साथ-साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है। फोन में राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन भी मिलेगा। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे और नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल मौजूद होगी। 

Samsung Galaxy A24 के संभावित स्पेक्स

बता दें कि इस लीक में स्पेसिफिकेशन का कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन डिवाइस को इससे पहले कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन बताए गए थे। एफसीसी सर्टिफिकेशन के मुताबिक Samsung Galaxy A24 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

गीकबेंच वेबसाइट पर बताया गया था कि Samsung Galaxy A24 मोबाइल MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और Mali G57 GPU से लैस होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB रैम और 6 जीबी रैम वैरियंट आ सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5 पर रन करेगा।

ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में भूचाल मचाने आ रही है कतई जहर लुक वाली दमदार SUV, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ Thar और Jimny को कच्चा चबा जाएगी

कैमरा के बारे में बताया गया है कि डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। इस प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मिल सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा की जानकारी फिलहाल नहीं है। अब देखना यह है कि कंपनी इस लीक के बाद कब Galaxy A24 स्मार्टफोन को लेकर कोई ऐलान करती है।

<p>The post ONE PLUS का मार्केट डाउन करने Samsung लांच करेगा धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और शानदार लुक से युवाओ को करेगा आकर्षित first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *