Samsung Galaxy F54 5G Launch Date Price In India: ONE Plus को धूल चटाने Samsung जल्द ला रहा है अपना धाकड़ 5G स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी लाजवाब कैमरा क़्वालिटी दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग कथित तौर पर अपनी F सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भारत में पेश करने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy F54 5G बताया जा रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके इंडियन वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

ये भी पढ़िए –Sapna Choudhary ने चटक शूट पहन किया ऐसा डांस की देख बूढ़ो को भी चढ़ी जवानी, वीडियो ने मचाया धमाल

Samsung Galaxy F54 5G की कैमरा क़्वालिटी

Samsung Galaxy F54 54 5जी  को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। अब, टिप्सटर GadgetsData ने खुलासा किया है कि अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोन भारत में 2 या 3 सप्ताह में लॉन्च हो रहा है। लॉन्चिंग डेट के साथ ही टिप्सटर ने गैलेक्सी एफ 54 के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

ONE Plus को धूल चटाने Samsung जल्द ला रहा है अपना धाकड़ 5G स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी लाजवाब कैमरा क़्वालिटी

Samsung Galaxy F54 5G बैटरी

टिपस्टर के मुताबिक, डिवाइस 6.7 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। हुड के तहत, यह Exynos 1380 SoC से लैस होगा। फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी जो 25W फास्ट चार्जिंग रेट को सपोर्ट करेगा।

कैमरे के बारे में जानकारी देते हुए टिप्सटर ने बताया है कि गैलेक्सी एफ 54 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर (108MP OIS+8MP+2MP) कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Hybrid slot, side FS, GG5, Knox, WiFi 6 जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे। कुल मिलाकर टिप्टर के अनुसार फोन में आपको कोई शिकायत नहीं मिलने वाला है।

ये भी पढ़िए –Hero को अपनी नानी याद दिलाने आ रही सालो पुरानी Honda की ये धाकड़ बाइक, कम कीमत में नए लुक के साथ मिलेगे शानदार फीचर्स

Samsung Galaxy F54 5G की कीमत कितनी रहेगी

कीमत के बारे में जानकारी देते हुए टिप्सटर ने बताया कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 26 हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इससे पर्दा उठा सकती है।

<p>The post ONE Plus को धूल चटाने Samsung जल्द ला रहा है अपना धाकड़ 5G स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी लाजवाब कैमरा क़्वालिटी first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *