Patna Women’s College Online Form 2023 : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Patna Women’s College Online Form 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को पटना वूमेन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करना है, कितना शुल्क लगेगा, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि, इत्यादि के बारे में बताएंगे |  इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Bihar B.Ed Admission 2023 Online Apply: बिहार B.Ed ऐडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • Bihar Polytechnic 2023: Diploma Online Form 2023- DCECE (PE/PPE/PM/PMD) आवेदन करने की तारीख आई सामने 
  • LNMU Part 3rd Examination Form 2023: Online Apply BA,BSc, BCom Part 3rd LNMU UG Exam Form 2020-23 
  • TMBU UG Part 1 Admission 2023-26: Graduation Part 1 आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू, जाने कैसे करना होगा आवेदन 

दोस्तों Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।

Important Link

Join Telegram

Patna Women’s College Online Form 2023 : संक्षिप्त विवरण 

आर्टिकल का नाम Patna Women’s College Online Form 2023
आर्टिकल  का प्रकार Latest Update 
माध्यम Online 
आर्टिकल की तिथि 27/03/2023
विभाग का नाम Patna Women’s College ( Autonomous Patna University)
आवेदन शुरू होने की तिथि  25 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि  31 मई 2023
शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट अथवा उससे समकक्ष कोई डिग्री
Official Website  Click Here

Patna Women’s College Online Form 2023

Patna Women’s College Online Form 2023 : पटना वूमेन कॉलेज में UG & PG Courses के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे अपने मन के कोर्स के लिए आवेदन

दोस्तों, क्या आप अपनी पढ़ाई पटना वूमेंस कॉलेज में करने का सपना देखती है । और पटना में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए पटना वूमेंस कॉलेज की ओर से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर रही है । अब सभी छात्राओ का Patna Women’s College में पढ़ने का सपना साकार होने जा रहा है । क्योंकि, पटना वूमेंस कॉलेज की ओर से अलग-अलग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को Patna Women’s College की ओर से शुरू कर दिया गया है । जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से प्रदान करेंगे । 

एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक लड़कियों को बता दे, की Patna Women’s College Admission Form 2023 के आवेदन की प्रक्रिया को 25-मार्च-2023 से शुरू कर दिया गया है । और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-मई-2023 तक रखा गया है। इस तिथि के अंतर्गत ही सभी विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इसकी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को हम आगे इस आर्टिकल में बताएंगे । 

Patna Women’s College Online Form 2023 : अलग अलग कोर्स के लिए मेरिट जारी होने की तिथि

दोस्तों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बाद सभी आवेदकों के मेरिट लिस्ट अलग अलग तारीखों में जारी किया जाएगा । जिनकी सूची निम्न प्रकार से है – 

Date of Publication of 1st Merit List 
Name of Courses  Date 
AMM/BCA/BBA/BMC/CEMS/MBIO/PG Diploma 17/06/2023
B.Com. Accounting & Finance 18/06/2023
B.Com. Commerce Professional 19/06/2023
B.Sc 20/06/2023
MCA 20/06/2023
MA & Msc 23/06/2023
B.A 24/06/2023

Patna Women’s College Online Form 2023 : आवेदन शुल्क

दोस्तों, आवेदन के बाद एडमिशन करवाने के लिए, सभी छात्राओं से अलग-अलग आवेदन शुल्क लिया जाएगा । इसकी सूची निम्न प्रकार है –

Corse Name Application Fees
AMM/BBA/BMC/BCA/MBIO/CEMS/

PGDCA/PGDFD/PGDAMM/PGDJMC (Self-financed)

1100 रुपए
MCA (AICTE Approved)(Self-financed) 1100 रुपए
B.Com. Accounting & Finance (Self-financed) 1100 रुपए 
B.Com. Commerce Professional (Self-financed) 1100 रुपए 
B.A. & B.Sc. (Main Stream) 1100 रुपए 
M.A. (Home Sc.) 300 रुपए 
M.A. (Geography/English/Applied Psy./Social Work/Political Sc.) (Self-financed)

& M.Sc. (Zoology/Physics/Biotechnology) (Self-financed)

1100 रुपए 

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –KVS Admission Form 2023: KVS के एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू, ऐसे करना होगा आवेदन

  • Bihar ITI Form Apply 2023: आवेदन करने की तिथि आई सामने, ऐसे करना होगा आवेदन
  • Inter Compartment Exam 2023: फेल स्टूडेंट्स न हों परेशान, बिहार बोर्ड इस समय तक कराएगा कंपार्टमेंट

Patna Women’s College Online Form 2023 : आवेदन करने की प्रक्रिया

Patna Women’s College Addmission Form 2023 को Online माध्यम से भरने के लिए, आपको नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करना होगा । जो निम्न प्रकार से है –

1.रजिस्ट्रेशन करे 

  • Patna Women’s College Admission Form 2023 को भरने के लिए, आप सभी छात्राओं को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । जो कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Admission Form Link – 2023-2024 पर क्लिक कर देना है ।
  • Click करते ही, आपके सामने एक नया खुलेगा । जो कुछ प्रकार का होगा –
  • अब आपको जिस कोर्स में दाखिला लेना है, उसका चयन कर लेना है । 
  • Click करने के बाद आपके सामने एक नया खुलेगा । जो निम्न प्रकार से है –
  • अपने प्रोग्राम का चयन करके, उसपर क्लिक कर दें । 
  • Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा । 
  • अब आपको अपने विषय का चयन कर लेना है और इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है । 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा –
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक और सही – सही भर देना है । और अंत में Submit के विकल्प का चयन कर लेना है । 
  • इसके बाद आपको आपका Login ID और Passward मिल जाएगा । जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है । 

2.वेबसाइट पर लॉगिन करके, करे आवेदन 

  • अपने Login ID और Passward की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है । 
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा । जिसे आपको ध्यान से सही सही भर देना है । 
  • इसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों स्कैन करके अपलोड कर देना होगा । 
  • इसके बाद आपको आखरी में Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा । और रिसीविंग को अपने पास सरक्षित रख लेना है । 

इस प्रकार से आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । अब आप अपने मन के कोर्स में एडमिशन करवा सकते हैं । 

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Instruction for Fill the Form Click Here
Admission Notice for all Streams Click Here
Join Our Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here

सारांश :-दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Patna Women’s College Online Form 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- पटना वूमेन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करना है, कितना शुल्क लगेगा, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

FAQ’S:- Patna Women’s College Online Form 2023

Q1. Patna Women’s College मे ऐडमिशन के लिए कितने नंबर की जरूरत होती है ? 

Ans- पटना वूमंस कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 50 अंकों की जरूरत होगी ।

 

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *