SB News Digital Desk,नई दिल्ली: Pension Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार सीधें खाते में भेजेगी 2250 रुपये की रकम केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर देश की महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए खास तरह की स्कीम चला रही हैं। इसी में सरकार महिलाओं के लिए विधवां पेशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) चला रही है। इस स्कीम के तहत सरकार उन महिलाओं को लाभ देती हैं जिनके पति की मौत हो जाती है। बता दें सरकार के द्वारा इस स्कीम के तहत महिलाओं को पेंशन का लाभ दिय़ा जाता है।

विधवा पेंशन स्कीम की शुरुआत सरकार ने महिलाओं की आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए कर रही है। जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं के खाते में 27000 रुपये ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है। बहराल विधवां पेशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) अलग-अलग राज्यों के आधार पर मिल रही है। वहीं बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर पेंशन स्कीम हर महीने 2500 रुपये के हिसाब से मिलती है।

जानकारी के लिए बता दें राज्यों के हिसाब से पेंशन राशि के बारे में बता दें तो हरियाण राज्य में महिलाओं को 2250 रुपये मिल रही है। इसके बाद महाराष्ट्र में 900 रुपये, राजस्थान में महिलाओं को 750 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। दिल्ली में 2500 रुपये की पेंशन मिलती है। इसके बाद गुजरात राज्य में महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये सरकार पेंशन के रुप में देती है।

Vidhwa Pension Yojana के आवेदन के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है। जो कि निम्न है।

आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर

Vidhwa Pension Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को भरें।
इसके बाद फॉर्म को जमा कर दें।
इस स्कीम का लाभ सिर्फ 18 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं उठा सकती हैं।
दोबारा शादी करने पर इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है।
फॉर्म जमा करने के बाद सारी जानकारी को अप्रूव किया जाएगा।
सारी जानकारी अप्रूव होने के बाद पेंशन मिलना शुरु हो जाएगी।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *