SB News Digital Desk,नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Update: यहाँ पर मिलता सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर से कितनी कम है कीमत, ग्लोबल मार्केट में आजकल कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. बता दें कि आज ब्रेंट क्रूड का भाव 71.82 डॉलर प्रति बैरल तक गिर चुका है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी 67.94 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है..
इस बीच आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नही देखा गया है.वहीं, देश के महानगरों में भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नही देखा गया है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है.
अगर आप घर बैठे पेट्रोल औऱ डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको iocl की वेसाइट और मोबाइल नंबर पर एक SMS के करना होगा जिसमें आपको अपने शहरे के रेट पता चल जाएंगे। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सैंड करना होगा।