SB News Digital Desk,नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi : हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की 14वीं किश्त को लेकर बड़ा अपडेट आया है। किसानों के लिए जरूरी खबर। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की 14वीं किश्त को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिसे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है…
केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से किसानों को पीएम किसान योजना (pm kisan scheme) का फायदा मिल रहा है. इस स्कीम के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है. फिलहाल अब पीएम किसान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) से पीएम-किसान (pm-kisan) सहित सभी केंद्रीय कार्यक्रमों को पूरी तरह से लागू करने को कहा ताकि किसानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि तोमर की अध्यक्षता में कृषि क्षेत्र के व्यापक विकास के उद्देश्य से केंद्र शासित प्रदेशों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक हुई. तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के चौतरफा विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेशों में भी इन योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, वहां के सभी किसानों को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी पात्र किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan) सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के साथ-साथ इन क्षेत्रों को भी विकास की दौड़ में सबसे आगे होना चाहिए. केंद्र शासित प्रदेशों के छोटे किसानों के जीवन स्तर में भी बदलाव होना चाहिए. मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के पास योजनाओं और धन की कोई कमी नहीं है, योजनाओं के पूर्ण कार्यान्वयन की आवश्यकता है.’’
बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा सहित केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में कृषि और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों तथा संबंधित केंद्रीय/राज्य संस्थानों के अधिकारी भी मौजूद थे.