SB News Digital Desk: Rajasthan Marriage Ruleअब इस तरह शादी करने पर राजस्थान की सरकार दे रही 10 लाख रुपए, लोग जमकर उठा रहे योजना का फायदा Rajasthan Marriage New Rule, registration, benefits, Amount, राजस्थान SC ST, इंटरकास्ट में शादी करने पर मिलेंगे 1000000 रूपये की राशि, यहाँ देखें राजस्थान विवाह नया नियम, राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है।

अंतरजातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब ₹1000000 कर दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है

 

इंटरकास्ट मैरिज करने वालों के लिए बनाई फायदेमंद नए नियम, अगर आप अंतरजातीय विवाह करते हैं तो राजस्थान सरकार द्वारा ₹1000000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा इस राशि में ₹500000 की एफडी राशि तथा ₹500000 की राशि आपके जॉइंट खाते में दी जाती है एफडी राशि विवाहित जोड़े जैसे पति-पत्नी दोनों के नाम पर होती हैं  |

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Rajasthan Marriage New Rule 2023 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है जैसे- Rajasthan Marriage New Rules in Hindi, Rajasthan Marriage New Rules PDF, Rajasthan Marriage New Rule 2023, Marriage Rules in Rajasthan, marriage registration rules in rajasthan in hindi, rajasthan marriage age limit

राजस्थान विवाह नया नियम 2023,राजस्थान में विवाह नियम योजना के नए नियम किस किस के लिए लागू होंगे अत: आप इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े

 

Rajasthan Marriage New Rules in Hindi
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस वर्ष के बजट भाषण में Marriage Rules in Rajasthan घोषणा की गई थी, तथा राजस्थान सरकार ने इस बजट को लागू कर दिया गया तथा इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान में अंतरजातीय विवाह करने पर अब 10 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसमें 5 लाख रुपए शादी के समय तुरंत ही जॉइंट अकाउंट में डाल दिए जाएंगे। शेष 5 लाख रुपए की 8 साल के लिए एफडी कर दी जाएगी।

राजस्थान सरकार के इस Marriage Rules in Rajasthan के फैसले से अलग-अलग जातियों के बीच भाईचारा बढ़ेगा। अलग जाति में होने वाले विभाग के बाद बढ़ने वाले तनाव को भी कम करने में मदद मिलेगी। राजस्थान सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह करने पर मिलने वाली राशि को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है।

New Marriage Rules in Rajasthan

राजस्थान सरकार राजस्थान में हो रही जातियों के बारे में भेदभाव को दूर करने के लिए इस प्रकार की योजना चला रही है। इस योजना को शुरू करने का राजस्थान सरकार का एक ही उद्देश्य है कि राजस्थान में विभिन्न जातियों में जो भेदभाव हो रहा है उसको दूर करना।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस Rajasthan Marriage योजना के तहत 1000000 रुपए देने की घोषणा की है पहले इस योजना के तहत ₹500000 की सहायता राशि दी जाती थी लेकिन अब ₹1000000 दी जाएगी जिसके लिए राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इससे जुड़े Rajasthan Marriage New Rule 2023 के आदेश जारी किए हैं ।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *