Realme जल्द लांच करेगा 200MP कैमरा वाला धासु 5G स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स और किलर डिज़ाइन से जीत लेगा दिल रियलमी जल्द ही अपनी नंबर सीरीज में नया फोन Realme 11 Pro Plus लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें 200MP का कैमरा देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
ये भी पढ़िए –पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की पत्नी है बेहद सुन्दर, खूबसूरती और सादगी से देती है बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हसीनाओ को मात
Realme जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड ने Realme 11 Pro+ 5G को टीज किया है, जो चीनी बाजार में लॉन्च होगा. ये फोन 10 मई को चीन में लॉन्च हो रहा है. रियलमी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स पहले ही टीज कर दी हैं. इसमें 200MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा.
Realme जल्द लांच करेगा 200MP कैमरा वाला धासु 5G स्मार्टफोन
Realme 11 Pro Plus में नया क्या होगा
का नया स्मार्टफोन 10 मई को चीन में लॉन्च हो रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने नंबर सीरीज के ग्लोबल लॉन्च को भी कन्फर्म कर दिया है. स्मार्टफोन में 200MP का मेन लेंस दिया जा सकता है. कंपनी ग्लोबल वेरिएंट में भी यही डिटेल्स दे सकती है. ब्रांड ने स्मार्टफोन में जूम फीचर को भी टीज किया है. इससे पहले Realme 6 Pro में कंपनी ने 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया था, जो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ आता था. इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम थी. इसके अलावा स्मार्टफोन में मून मोड भी दिया जा सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है कि स्मार्टफोन में टेलीफोटो लेंस मिलेगा या नहीं.
ये भी पढ़िए –Creta की बत्ती गुल करेगी Maruti की मॉर्डन लुक वाली दमदार SUV, लल्लनटॉप फीचर्स और धासु इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तांडव
लाजवाब फीचर्स और किलर डिज़ाइन से जीत लेगा दिल

Realme 11 Pro Plus के फीचर्स
इसके अलावा कंपनी ने फोन का डिजाइन भी कन्फर्म कर दिया है. हैंडसेट में फॉक्स लेदर बैक मिलेगा, जो गोल्डेन और सिल्वर स्टिचिंग के साथ आएगा. रियर साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें तीन कैमरे दिए जाएंगे. फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा, जो OIS सपोर्ट करेगा.
इसके अलावा हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो होल पंच के साथ आएगा. इसमें 6.7-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है. डिवाइस Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसमें 8GB RAM मिलेगा. स्मार्टफोन Android 13 के साथ लॉन्च हो सकता है.
<p>The post Realme जल्द लांच करेगा 200MP कैमरा वाला धासु 5G स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स और किलर डिज़ाइन से जीत लेगा दिल first appeared on satupdahalchal.</p>