Samsung इस साल अपने हर सेगमेंट में स्मार्टफोन उतार चुका है. अब कंपनी भारत में एक और 5जी स्मार्टफोन ला रही है, जो काफी किफायती होने वाला है, जिसका नाम Galaxy M14 5G होगा. पिछले हफ्ते फोन को SIRIM डेटाबेस में स्पॉट किया गया था. आज सैमसंग ने फोन के ऑफिशियल लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है. अमेजन इंडिया पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसमें स्पेसिफिकेशन्स को डिटेल में बताया गया है.

ये भी पढ़िए –PM Kisan Samman Nidhi: किसानो के लिए बड़ी खबर पीएम किसान सम्मान निधि की आने वाली क़िस्त से रह जाओगे वंचित, जल्द कर ले ये काम

Samsung Galaxy M14 5G

‘Samsung जल्द ला रहा हैं रापचिक लुक वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और फीचर्स से करेगा युवाओ की पहली पसंद

Samsung Galaxy M14 5G कब होगा लांच

Samsung Galaxy M14 5G की लॉन्च डेट 17 अप्रैल है, इस दिन फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. अमेजन इंडिया पर लैंडिंग पेज ने डिवाइस के फीचर्स का भी खुलासा किया है. Galaxy M14 5G 13 अलग-अलग 5G बैंड को सपोर्ट करेगा और 5nm Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिससे यह गैलेक्सी F14 5G के बाद इस चिपसेट को पेश करने वाला अपने सेगमेंट में दूसरा डिवाइस बन जाएगा.

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की बैट्ररी और कैमरा क़्वालिटी

Samsung Galaxy M14 5G में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट क साथ 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. सैमसंग के अनुसार, डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 155 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 58 घंटे का टॉक टाइम, 27 घंटे का इंटरनेट उपयोग या 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करेगा.

ये भी पढ़िए –21 kmpl के धमाकेदार माइलेज के साथ मार्केट में हाहाकार मचाएगी Maruti EECO, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स को लोगो को करेगी आकर्षित

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन की कीमत

स्मार्टफोन में फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और साथ ही प्लास्टिक रियर पैनल होगा. इसके अतिरिक्त, डिवाइस तीन गोलाकार कैमरा बम्प्स को लंबवत रूप से व्यवस्थित करेगा, जो सैमसंग गैलेक्सी A14 5G के डिज़ाइन के समान है. पेज में यह भी उल्लेख किया गया है कि डिवाइस की कीमत INR 13,XXX से शुरू होगी, यह संकेत देते हुए कि यह 13,499 रुपये या 13,999 रुपये से शुरू हो सकता है.

<p>The post Samsung जल्द ला रहा हैं रापचिक लुक वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और फीचर्स से करेगा युवाओ की पहली पसंद first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *