Sapna Choudhary Song: महाराष्ट्र के भिवंडी में सपना चौधरी ने की ‘रसगुल्ले’ की फरमाइश, देखिए इसके बाद दर्शकों ने क्या किया!
सपना चौधरी के गाने और डांस के दीवाने महाराष्ट्र के गांव में भी हैं। यूट्यूब पर हमें सपना का छह साल पुराना ऐसा ही एक वीडियो दिखा है, जिसमें वह महाराष्ट्र के भिवंडी में स्टेज पर परफॉर्मक कर रही हैं। हरियाणवी गाने ‘रसगुल्ले’ पर सपना का यह डांस लाजवाब है। मजेदार बात है कि अपने गांव में हरियाणा की इस बेहतरीन डांसर को देख वहां के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। इधर मंच पर सपना डांस कर रही हैं, और सामने पब्लिक। वीडियो मजेदार है। हरे सूट में सपना चौधरी इस म्यूजिक वीडियो में जबरदस्त खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर 6 साल में 1.5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।