in

SBI Credit Card : आप भी उपयोग कर रहे है SBI क्रेडिट कार्ड का तो पढ़ ले ये खबर , नही तो जाना पड़ेगा जेल

SB NEws Digital Desk: SBI Credit Card : आप भी उपयोग कर रहे है SBI क्रेडिट कार्ड का तो पढ़ ले ये खबर , नही तो जाना पड़ेगा जेल ,एसबीआई की तरफ से ग्राहकों के लिए एक नई अपडेट जारी किया गया है। एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव कर डाला है। यदि आप भी एसबीआई कार्ड धारक हैं और इस कार्ड को रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको जान लेना बेहद जरूरी है। आईएस पोस्ट में जानते हैं आखिर एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या नए नियम लागू किया है।

 आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में क्रेडिट कार्ड के ऊपर कई सारे शॉपिंग करने पर ऑफर्स भी आपको मिल रहे होंगे। भारत में कई प्रकार के निजी और सरकारी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं इनमें से सबसे बड़ा बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया। एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है।

 

1 मई से एसबीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के इस नियम को बदल डाला है। एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 5 लाख रुपये माइलस्टोन खर्च पर ऑरम (AURUM) कार्डधारकों को अब आरबीएल लक्स (RBL Luxe) से 5,000 रुपये का कूपन नहीं मिलेगा, लेकिन इसके बजाय 1 मई, 2023 से Tata CLiQ Luxury से वाउचर प्राप्त होगा.

कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर प्रोसेसिंग फीस में इजाफा कर दिया है. एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस में बताया था कि अब उन्हें 99 रुपये+टैक्स की जगह 199 रुपये+टैक्स देना होगा. यह नियम 17 मार्च, 2023 से प्रभावी हो चुके हैं.

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Motorola जल्द ला रहा है अपना प्रीमियम फीचर्स वाला शानदार 5G स्मार्टफोन, लांच होते है Samsung और ONE Plus के छुड़ायेगा पसीने

इस मशीन को एक बार खरीद के ले आये अपने घर, फिर होगी हर महीने 50 हज़ार तक की कमाई