Tarak Mehta शो के बाघा की पत्नी है हुस्न की मलिका, खूबसूरती और हॉटनेस देख मचल जाता लोगो का दिलTarak Mehta का उल्टा चश्मा शो में सभी कलाकार लोगों को खूब पसंद आते हैं। इस शो के सभी अभिनेता लोगों का लंबे समय से मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं और कुछ उन्हीं अभिनेताओं में नाम शामिल होता है तनमय वेकारिया का जो इस शो में बाघा का किरदार निभाते हैं। बाघा का किरदार वह पिछले 12 सालों से निभाते नजर आ रहे हैं और जिस मासूमियत से वह इस शो में नजर आते हैं उसको देखकर हर किसी का यह कहना है कि यह अभिनेता असल जिंदगी में भी ऐसा ही मासूम होगा। हालांकि आपको बता दें कि असल जिंदगी में तन्मय ऐसे बिल्कुल भी नहीं है और आइए आपको बताते हैं कैसे उनकी असल जिंदगी की कुछ आलीशान तस्वीरें जब सामने आई है जब लोग हैरानगी प्रकट करने लगे हैं।
ये भी पढ़िए –कड़कड़ाती गर्मी में घर को AC से भी ज्यादा ठंडा करेगा के शानदार रिमोट कंट्रोल पंखा, कीमत भी है सिर्फ इतनी
Tarak Mehta शो के बाघा (तनमय वेकारिया ) अपने परिवार के साथ गुजारते हैं खूब समय
तनमय वेकारिया तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में लंबे समय से अपनी अदाकारी का जादू दिखाते नजर आ रहे हैं। इस शो में भले ही तनमय वेकारिया एक नौकर के किरदार को निभाते हो लेकिन बात करें जब असल जिंदगी में तब उनकी खूबसूरत पत्नी मित्सु इतनी हसीन नजर आती है कि उन्हें देखते ही लोग दीवाने हो जाते हैं। सिर्फ उनकी पत्नी ही नहीं बल्कि अपने बच्चों के साथ तनमय वेकारिया अपने आलीशान बंगले में समय गुजारते नजर आते हैं जिसके ऊपर से लोगों की नजर ही नहीं हटती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह अभिनेता अपने निजी जीवन की वजह से खूब चर्चा में है क्योंकि बहुत खूबसूरत तरीके से तन्मय वेकारिया अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे तनमय वेकारिया को देखकर लोग यह कह रहे हैं कि बाघा तो असल जिंदगी में बहुत आलीशान जिंदगी जी रहा है।
तनमय वेकारिया असल जिंदगी में हैं अपने किरदार से पूरी तरह अलग

Tarak Mehtaका उल्टा चश्मा शो में पिछले 12 सालों से बाघा के किरदार में नजर आ रहे तनमय वेकारिया की असल जिंदगी की तस्वीर जिस किसी ने भी देखी है तब सब का यह कहना है कि यह अभिनेता भले ही तारक मेहता में नौकर के किरदार में हो लेकिन असल जिंदगी में जब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वह नजर आते हैं तब वह बहुत शानदार नजर आते हैं। हर किसी का कहना है कि बाघा को छोटे पर्दे के और भी कई धारावाहिकों में काम मिलना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार की उनकी लाइफस्टाइल है उसकी वजह से वह पर्दे पर भी बहुत शानदार किरदार निभा सकते हैं। बहरहाल उनकी पत्नी और बच्चों के साथ उनकी तस्वीरों को देखकर कई लोगों का यही कहना है कि यह अभिनेता बहुत बड़ा छुपा रुस्तम निकला।
ये भी पढ़िए –Toyota की Mini Fortuner ने मचाया Auto Sector में भौकाल, आलिशान फीचर्स के साथ मात्र इतनी कीमत में बनाये अपना
Tarak Mehta शो के बाघा की पत्नी है हुस्न की मलिका

<p>The post Tarak Mehta शो के बाघा की पत्नी है हुस्न की मलिका, खूबसूरती और हॉटनेस देख मचल जाता लोगो का दिल first appeared on satupdahalchal.</p>