in

Toyota की इस रॉयल गाड़ी के आगे Brezza भी लगेंगी फीकी, किलर अवतार से मोह लेंगी सबका दिल

Toyota Raize: Toyota की इस रॉयल गाड़ी के आगे Brezza भी लगेंगी फीकी, किलर अवतार से मोह लेंगी सबका दिल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से मशहूर हो रहा है. ख़ासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगिरी के वाहनों को ज्यादा खरीदार मिल रहे हैं. अब इस सेग्मेंट में टोयोटा ने भारत में अपनी दो नई एसयूवी Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क कराया है. बताया जा रहा है कि, ये मौजूदा Maruti Brezza का रिबैज़्ड वर्जन हो सकता है. इससे पहले Toyota ने ब्रेजा पर बेस्ड अपनी अर्बन क्रूज़र को पेश किया था, जो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार टोयोटा ने ये ट्रेडमार्क पिछले साल अक्टूबर महीने में रजिस्टर करवाया था.

ये भी पढ़िए –WebSeries: ये 6 वेबसीरीज है एक से बढ़के एक देख हो जाओगे दीवाने! एक बार देखने बैठे तो चाह कर भी अपनी सीट से नहीं उठोगे

बता दें कि, ये Toyota की तरफ से बिल्कुल नया ट्रेडमार्क नहीं है. ये एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. ग्लोबल मार्केट में Toyota Raize को बतौर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश किया गया है, जिसकी लंबाई तकरीबन 4 मीटर है. ये भी संभव है कि कंपनी इस एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश करे. क्योंकि कंपनी ने रेज़ और रेज़ स्पेस दोनों नाम को रजिस्टर किया है और इससे ये संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं.

Toyota और सुजुकी ने अपने एग्रीमेंट के तहत ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर को पेश किया था. लेकिन ये SUV बाजार में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी, जिसका नतीजा रहा है कि कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर महीने में डिस्क्ंटीन्यू कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने मारुति ग्रैंड विटारा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर हाईराइडर को यहां के बाजार में पेश किया है. ये सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से मशहूर हो रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि, Toyota एक बार फिर से अपनी इस नई Raize को पेश कर इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है

जानिए Toyota Raize कैसी होगी

Toyota Raize: ग्लोबल मार्केट में जो Toyota Raize उपलब्ध है, उसकी लंबाई 3,995 मिमी और चौड़ाई 1,695 मिमी है. अपने कॉम्पैक्ट आकार के बावजूद, कार अपने बड़े 17-इंच के टायरों और उभरे हुए फेंडर की बदौलत एसयूवी को बेहतर बनाती है. इस एसयूवी में 369 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है. इस एसयूवी को कंपनी ने अपने DNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. हालांकि जापानी बाजार में Raize को कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया है. लेकिन यहां के बाजार में इसे 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो कि मारुति ब्रेज़ा में दिया गया है. ये इंजन 100.6 PS की पावर और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये भी संभव है कि कंपनी इसे CNG वेरिएंट में भी पेश करे.

Toyota Raize में मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

यदि कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करती है तो इसमें एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा. कुछ फीचर्स ये मौजूदा मारुति ब्रेज़ा से भी ले सकती है. इसमें डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम से लैस फ्रंट ग्रिल, 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, TFT कलर डिस्प्ले, एम्बीएंट लाइटिंग और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील इत्यादि. इसके अलावा कंपनी इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए एडवांस सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर सकती है

ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में कहर बरसा रही TVS की जबरदस्त स्पोर्टी बाइक Rider 125, दमदार पिकअप और धासु माइलेज से Pulsar और Yamaha के छक्के छुड़ा रही

Toyota की इस रॉयल गाड़ी के आगे Brezza भी लगेंगी फीकी, किलर अवतार से मोह लेंगी सबका दिल

Toyota Raize की लॉन्चिंग को लेकर क्या है रिपोर्ट

यहां यह जानना जरूरी है कि, अभी फिलहाल इस एसयूवी के नाम को ट्रेडमार्क बस कराया गया है. अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. कई बार वाहन निर्माता वाहनों के ट्रेडमार्क को उक्त बाजार में बस सुरक्षित करवाने के लिए भी रजिस्टर करवा देते हैं. लेकिन हाल ही में अर्बन क्रूज़र की बिक्री को देखते हुए इन कयासों को बल मिला है कि Toyota Raize को यहां के बाजार में उतारा जाए.

<p>The post Toyota की इस रॉयल गाड़ी के आगे Brezza भी लगेंगी फीकी, किलर अवतार से मोह लेंगी सबका दिल first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Microfinance Executives 400 Recruitments

2 रूपए के इस तरह के नोट बेचने पर ही मिलता है मोटा पैसा, तरीका नहीं पता बेचने का तो बता देंगे हम