
SB News Correspondent,नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है।
टोयोटा ने यह एसयूवी दो वेरिएंट में S और G में पेश की है। बता दें कि नवंबर 2022 में कंपनी ने अपने ग्लांजा और हाइराइडर को CNG सेगमेंट में उतारने का फैसला लिया था।
बता दें कि कंपनी इस एसयूवी को आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ पेश किया है। इसके बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और ‘G’ वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि कंपनी ने एसयूवी के इंजन मैकेनिज्म या एक्सटीरियर इत्यादि में बड़ा बदलाव नहीं किया है।
कंपनी ने Hyryder CNG में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन लगाया है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन सीएनजी पर 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है।
वहीं इस कार के पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के अनुसार, इसके हाइब्रिड इंजन से 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Urban Cruiser Hyryder को पिछले साल जुलाई महीने में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। हालांकि इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को ज्यादा पसंद किया गया था।
अब माना जा रहा है कि इस SUV के सीएनजी वेरिएंट में आ जाने के बाद डिमांड और बढ़ेगी।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा की ये एसयूवी दोनों ही एक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं, इससे पहले मारुति ने Grand Vitara CNG को बाजार में लॉन्च किया था।
फीचर्स की बात करें तो इस SUV में एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग, आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं