Toyota New Urban Cruiser Launch: Toyota जल्द ला रही है अपनी Mini Fortuner, दमदार फीचर्स और किलर लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा भी अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. ऐसे में कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा. नई एसयूवी की लॉन्चिंग 15 मई को की जाएगी. हालांकि फिलहाल इस कार को इंटरनेशनल मार्केट में ही लाया जा रहा. टोयोटा की नई एसयूवी में हाई-टेक फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. इसमें पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन मिल सकते हैं.
ये भी पढ़िए –Maruti की ये छोटी कार करती है मिडिल फैमिली के दिलो पर राज, कम कीमत में देती है शानदार फीचर्स और दनादन माइलेज
Toyota जल्द ला रही है अपनी Mini Fortuner, दमदार फीचर्स और किलर लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल

कैसी है यह नई Toyota एसयूवी
नई अर्बन क्रूज़र आइकॉन भारत में बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर और मौजूदा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से बिल्कुल अलग होगी. इसे D03B कोडनेम दिया गया है. यह कार Daihatsu DNGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. जिसपर टोयोटा आवंजा और रेज एसयूवी भी बनाई जाती है. अभी इसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकन बताया जा रहा है, लेकिन इंडोनेशिया में लॉन्च होने पर इसका नाम “यारिस क्रॉस” रखा जा सकता है. हालांकि टोयोटा के पास पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यारिस क्रॉस नाम से एक एसयूवी है, जो कि टीएनजीए-बी आर्किटेक्चर पर आधारित है. यह उससे पूरी तरह अलग और अधिक लंबी है.
Toyota की इस suv का पावरट्रेन
नई टोयोटा SUV में DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित रेज वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह हाइब्रिड तकनीक के साथ और बिना, टोयोटा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है. इस कार का ग्लोबल मार्केट में हुंडई क्रेटा से मुकाबला होगा. फिलहाल टोयोटा की मौजूदा नई कारों के लिए भारत में बहुत लंबी वेटिंग है.
ये भी पढ़िए –लड़कियों के दिलो पर राज करने आया Realme का धाकड़ कैमरा क़्वालिटी वाला स्मार्टफोन, शानदार डिज़ाइन से ONE plus की भी उड़ाएगा होश

Toyota Urban Cruiser Icon का स्टाइल
नई टोयोटा आइकॉन ग्लोबल मार्केट में मिल रही यारिस क्रॉस से बिलकुल अलग होगी. इसकी लंबाई 4.3 मित्र हो सकती है और इसका केबिन 5-सीटर होगा. इसके अलावा SUV का वीलबेस 2655mm हो सकता है. ग्लोबल लाइनअप में ये कार टोयोटा अवेंजा और कॉरोला क्रॉस के बीच आएगी.
<p>The post Toyota जल्द ला रही है अपनी Mini Fortuner, दमदार फीचर्स और किलर लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल first appeared on satupdahalchal.</p>