Toyota Taisor: मारुति सुजुकी अप्रैल में अपनी Maruti Fronx कार को लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी की बलेनो हैचबैक पर बेस्ड होगी और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी. लेकिन टोयोटा ने अभी से मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा भारत में Taisor नाम से एक एसयूवी लॉन्च करेगी, जो मारुति फ्रोंक्स पर आधारित होगी. इसे Toyota और मारुति सुजुकी के बीच पार्टनरशिप के तहत लाया जाएगा. टोयोटा की कार को 2023 के मध्य तक लाए जाने की उम्मीद है. इसमें टोयोटा की डिजाइन फिलोसफी से मेल खाने वाले फ्रंट डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़िए –Tvs Rider का स्पोर्टी लुक मार्केट में मचा रहा तबाही, तगड़े माइलेज और जबरदस्त फीचर्स से कर रही युवाओ के दिल पर राज
Toyota लांच करने जा रही है लग्जरी फीचर्स वाली सस्ती SUV

Toyota Taisor suv डिज़ाइन में होगी बेहद धासु
जिस तरह मारुति फ्रोंक्स में ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट डिजाइन देखने को मिलता है. उसी तरह Toyota Taisor का फ्रंट डिजाइन आपको कंपनी की टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की याद दिला सकता है. इसमें एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल DRL, ब्लैक-आउट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स होंगे. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर होगा.
Toyota Taisor suv मिलेंगे दमदार फीचर्स
इंटीरियर को मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के जैसा ही रखा जाएगा. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हेड-अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग-टाइप 9.0-इंच टचस्क्रीन दिया होगा. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री व्यू कैमरे जैसे फीचर्स होंगे.
Toyota Taisor suv इंजन और पावर
Fronx की तरह Toyota Taisor में भी दो इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें 1.0-लीटर “बूस्टरजेट” टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 99hp की पावर और 147Nm टॉर्क देता है. वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर “DualJet” पेट्रोल होगा, जो 89hp की पावर और 113Nm टॉर्क देगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़िए –ONE PLUS का मार्केट डाउन करने Samsung लांच करेगा धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और शानदार लुक से युवाओ को करेगा आकर्षित
Toyota की ये दमदार suv कम कीमत में होगी लांच

Toyota Taisor suv की कीमत
भारत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के आधिकारिक लॉन्च के बाद, Toyota अपनी इस एसयूवी को 2023 के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है. Glanza की तरह, कूप-एसयूवी भी अपने चचेरे भाई से अधिक प्रीमियम लेगी. हम उम्मीद करते हैं कि Toyota का हमशक्ल लगभग रुपये से शुरू होगा. हमारे तटों पर 7.5 लाख (एक्स-शोरूम).

<p>The post Toyota लांच करने जा रही है लग्जरी फीचर्स वाली सस्ती SUV, किलर लुक और धासु माइलेज के साथ Maruti Fronx को देगी कड़ी टक्कर first appeared on satupdahalchal.</p>