Urfi Javed Instagram Viral Video: Urfi Javed ने बड़े-बड़े कट वाली ड्रेस पहन दिखाई बोल्डनेस, अंतरंगी कारनामा देख फैंस बोले किसका Zebra है…टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी और बोल्ड अंदाज के लिए इंटरनेट की दुनिया में मशहूर हैं. उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अजीबोगरीब कपड़ों और चीजों से बने आउटफिट्स से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं. उर्फी जावेद हर दिन ही अपने अतरंगी फैशन का नमूना लोगों को दिखाती रहती हैं लेकिन हाल में एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह Zebra जैसी आउटफिट पहने स्टाइल दिखाती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़िए –Samsung जल्द ला रहा हैं रापचिक लुक वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और फीचर्स से करेगा युवाओ की पहली पसंद
Urfi Javed के अतरंगी स्टाइल ने उड़ाए होश!
उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) अक्सर ही अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों को कंफ्यूज कर देती हैं. उर्फी इस वीडियो में ब्लैक कलर की ऐसी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जिसपर हद से ज्यादा कट लगे हुए हैं. जगह-जगह से कट लगी ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों के होश ही उड़ गए हैं. उर्फी (Urfi Javed Instagram) को ब्लैक और स्किन कलर के कॉम्बिनेशन में देख लोगों ने तो उन्हें जेबरा बताना शुरू कर दिया है. उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी स्टाइल में बालों का जूड़ा बनाकर लाइट मेकअप के साथ न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक कैरी की है.
ये भी पढ़िए –PM Kisan Samman Nidhi: किसानो के लिए बड़ी खबर पीएम किसान सम्मान निधि की आने वाली क़िस्त से रह जाओगे वंचित, जल्द कर ले ये काम
Urfi Javed ने बड़े-बड़े कट वाली ड्रेस पहन दिखाई बोल्डनेस, अंतरंगी कारनामा देख फैंस बोले किसका Zebra है…
View this post on Instagram
लोगों ने कर दिया Urfi को ट्रोल!
उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) की कट-आउट वाली ड्रेस को देख लोगों ने एक्ट्रेस को जेबरा बता दिया है. एक यूजर ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट में लिखा, भाई किसका जेबराा भाग गया है यार पकड़ के रखो नहीं तो कोई और ले के चला जाएगा. तो दूसरे ने लिखा, कौन-सा जानवर बनी हो दीदी, वहीं अन्य यूजर ने लिखा, जेबरा की बहन आ गई. बता दें, उर्फी जावेद (Urfi Javed Troll) अक्सर ही अपने अतरंगी फैशन को लेकर ट्रोल होती रहती हैं लेकिन एक्ट्रेस को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता. ट्रोलिंग के बाद भी उर्फी हर दिन अतरंगी आउटफिट्स के साथ नजर आती हैं.
<p>The post Urfi Javed ने बड़े-बड़े कट वाली ड्रेस पहन दिखाई बोल्डनेस, अंतरंगी कारनामा देख फैंस बोले किसका Zebra है… first appeared on satupdahalchal.</p>